Trending

कानपुर-उन्नाव एमएलसी चुनाव:दो बार BJP से MLC रह चुके अरुण पाठक ने दाखिल किया नामांकन, यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ से हेमराज सिंह गौर बने प्रत्याशी

 

विज्ञापन

Network Today
Updated Tue, 10 Jan 2023 16:37 PM IST

जी पी अवस्थी

कानपुर, यूपी। कानपुर जिले में शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव का नामांकन कराने बीजेपी स्नातक व शिक्षक संघ के उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन कराने मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे थे । प्रत्याशी नामांकन के दौरान भीड़ के साथ परिसर में प्रवेश नहीं कर सकें। उनके साथ सिर्फ पांच लोग ही नामांकन स्थल पर बनाई गई बैरिकेडिंग के अंदर गए।

इसके अलावा प्रत्याशीयो के वाहन प्रवेश से सौ मीटर के दायरे में खड़े कराये गए थे। नामांकन को लेकर  लेकर प्रशासन और पुलिस की सख्त निगरानी  ।

फ़ोटो कैप्शन – भाजपा से प्रत्याशी स्नातक सीट पर सीटिंग एमएलसी अरुण पाठक ने कमिश्नर कोर्ट में कराया नामांकन।

आपको बतादे की मंगलवार को कानपुर-उन्नाव सीट पर स्नातक सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरुण पाठक ने अपना पहला नामांकन दाखिल किया। भाजपा ने सोमवार को ही इस सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा की थी। वहीं शिक्षक संघ से अधिकृत प्रत्याशी हेमराज सिंह गौर ने शिक्षक सीट पर अपना नामांकन कराया। इसके अलावा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्दलीय के रूप में ओम प्रकाश ने भी अपना नामांकन कराया।

भाजपा ने पहली बार उतारा प्रत्याशी

आपको बतादे की कानपुर में खंड स्नातक और शिक्षक एमएलसी के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की सोमवार देर रात घोषणा कर दी थी।

कानपुर-उन्नाव स्नातक के लिए पार्टी के वर्तमान एमएलसी अरुण पाठक को तीसरी बार प्रत्याशी बनाया।

जबकि शिक्षक एमएलसी सीट पर पहली बार उतर रही भाजपा ने उन्नाव के युवा नेता वेणुरंजन भदौरिया पर भरोसा जताया है।

फ़ोटो कैप्शन- उन्नाव से स्नातक स्वीपर भाजपा प्रत्याशी वेणुरंजन भदौरिया ने भी नामांकन कराया।

मंगलवार को कानपुर-उन्नाव सीट पर स्नातक सीट पर भाजपा प्रत्याशी ने अपना पहला नामांकन दाखिल किया। भाजपा ने सोमवार को ही इस सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा की थी।

शिक्षक संघ से अधिकृत प्रत्याशी हेमराज सिंह गौर ने शिक्षक सीट पर अपना नामांकन कराया

वहीं शिक्षक संघ से अधिकृत प्रत्याशी हेमराज सिंह गौर ने शिक्षक सीट पर अपना नामांकन कराया। इसके अलावा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्दलीय के रूप में ओम प्रकाश ने भी नामांकन कराया।

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्दलीय के रूप में ओम प्रकाश ने भी अपना नामांकन कराया।

शिक्षक सीट पर संघ से उतारा चेहरा

वेणुरंजन का ताल्लुक संघ से बताया जाता है। स्नातक सीट लंबे समय तक कांग्रेस के पास रही है। पहली बार उप चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने अरुण पाठक के रूप में जीत हासिल किया था। तब से यह सीट भाजपा के पास बनी हुई है। अरुण पाठक पेशे से शिक्षक भी हैं। वहीं 38 वर्षीय वेणुरंजन भदौरिया वर्तमान में भाजपा के साहित्य एवं प्रचार विभाग के प्रदेश सह संयोजक हैं।

देखिये ये पूरी खबर चैनल पर👇

दोनों चुनाव में देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर

इससे पहले एमएलसी चुनाव के लिए सोमवार को भाजपा, सपा समेत नौ प्रत्याशियों ने ताल ठोंकी। ऐसे में खंड शिक्षक चुनाव में टक्कर के आसार हैं। खंड शिक्षक चुनाव में सोमवार को छह और स्नातक में तीन प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। 5 बार से शिक्षक एमएलसी राज बहादुर सिंह चंदेल ने दूसरा पर्चा भी दाखिल कर चुके हैं।

अभी तक किसने किसने नामांकन कराया
देखिये …

खंड शिक्षक में डॉ. दिवाकर मिश्र ने भाजपा, प्रियंका यादव ने सपा, राजबहादुर सिंह चंदेल, विनोद कुमार, भुवनेश भूषण और हरिश्चंद्र दीक्षित ने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। खंड शिक्षक में मुन्नूलाल ने एक, खंड स्नातक में गोपीनाथ पाल ने दो, मोहम्मद मशरूफ ने दो और महेश कुमार विश्वकर्मा ने एक नामांकन फार्म ले चुके हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button