
मैनपुरी. यूपी के मैनपुरी जिले में एक वायरल वीडियो के कारण पुलिस की किरकिरी हो रही है। वायरल वीडियो में एक पीड़ित युवक पुलिसवाले के पैर में नाक रगड़ कर रहम की भीख मांग रहा है। मामला मैनपुरी जनपद के थाना कुर्रा क्षेत्र का है। जहां एक लड़का विजेन्द्र नाम का सिपाही के पैर पकड़ कर नाक रगड़ते हुए रहम की भीख मांग रहा है।
– वीडियो में पैर पकड़ा हुआ युवक का नाम सुधीर है। सुधीर ने बताया की उसका किसी से पैसे के लेन देन का विवाद था और जब वो अपने पैसे लेने गया तो उसे वहां से गाली देकर भगा दिया और दूसरा पक्ष विजेन्द्र नाम के पुलिस सिपाही को बुलाकर ले आया और उसे पकड़वाया। सिपाही विजेन्द्र ने उसकी अपनी बैल्ट से पिटाई की और उसने अपने पैर पर नाक रगड़ने को कहा।
SP ने दिए जांच के आदेश
– वायरल वीडियो की जानकारी मैनपुरी पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय को मिली। जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।