
NETWORK TODAY.IN
कानपुर। 24 मई को गंगा दशहरा के पावन पर्व पर कानपुर के करीब 23 घाटों पर मा गंगा को 51000 मीटर चुनरी (साड़ी) समर्पित की जाएगी यह जानकारी बाल योगी अरुण चेतन्य पुरी ने एक प्रेसवार्ता के दौरान सरसैया घाट पर कही। इस मौके पर और पनकी मन्दिर के महंतों समेत कई लोग मौजूद रहे। जानकारी देते हुए बाल योगी अरुण पुरी ने बताया कि 24 मई को गंगा मैया के जन्मोत्सव और गंगा दशहरा के अवसर पर माँ गंगा को 51 हज़ार मीटर की चुनरी समर्पित की जाएगी। जिसके लिए कई संस्थाओं से शहर के कोने कोने से चुनरिया आ रही हैं इसकी शुरुआत हम कानपुर के बिठूर के ब्रह्मावर्त घाट से छोटे बड़े 23 घाटों से होते हुए 50 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर महाराजपुर स्थित घाट पर चुनरी समर्पित कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मां गंगा का जन्मोत्सव भी है जिसको लेकर सभी इस पर्व में शामिल होकर मां गंगा जन्मोत्सव मनाएं।