
कानपुर ।विधानसभा चुनाव में युवाओं को फोकस करते हुए कांग्रेस की तरफ से शनिवार को पार्टी का भारतीय विधानसभा घोषणा पत्र सभी जिला इकाइयों के जिला अध्यक्षों की तरफ से प्रस्तुत किया गया ।
चुनाव में बेरोजगारी को बनाया मुद्दा युवाओं पर पूरा फोकस
दक्षिण के अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र क्षेत्र उत्तर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, कार्यकारी अध्यक्ष रितेश त्रिपाठी और ग्रामीण अध्यक्ष अमित कुमार पांडे की तरफ से पत्र के जरिए कहा गया कि पार्टी युवाओं के मन की बात को चुनाव में ले कर जाएगी जिला अध्यक्षों ने बताया कि वर्तमान सरकार ने बेरोजगारी की दर उच्च स्तर पर है रोजगार प्रदेश की बड़ी समस्या है कहा गया है कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद पुलिस स्वास्थ्य शिक्षा समेत सभी सार्वजनिक क्षेत्र के विभागों में बड़ी संख्या में खाली पदों को भरने का काम करें 20 लाख लोग को की नौकरियों की गारंटी होगी जिसमें 8लाख पद महिलाओं के लिए सुरक्षित होंगे इस मौके पर दक्षिण कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हरिकिशन भारती आरके जगत सुशील द्विवेदी विनोद सिंह , कनिष्क पांडे के अलावा शंकर दत्त मिश्र, प्रमोद जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।