
NETWORK TODAY.IN
कानपुर नगर, राज्य सरकार के सरकारी कार्यालयों से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों एवं अधिकारियों की पेंशन व्यवस्था कोषागार के स्थान पर बैंको द्वारा संचालित कराए जाने के सरकारी प्रयास के सम्बन्ध में सेवा निवृत्त कर्मचारियों ने सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले एसो0 के अध्यक्ष सुरेश शुक्ला के नेतृत्व में श्रमायुक्त कार्यालय के पुस्ताकलय हाम में संघर्ष का ऐलान किया जिसमें कानपुर नगर के विभिनन विभागों के सेवा निवृत्त कर्मचारियों की एक संकल्प सभा अध्यक्ष सुरेश शुक्ला की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर राज्य कर्मचारियों के मसीहा एवं पूर्व एमएलसी स्व0 बीएन सिंह की उन्नीसवी पुण्य तिथि पर पेंशनरों ने पुष्प् अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा एसो0 के मंत्री बीएल गुलबिया ने बताया कि पेंशनरो को धीरे धरीे तमाम दी जाने वाली सुविधाएं वर्तमान सरकार द्वारा समाप्त की जा रही है तथा उनके सरकारी रिकार्ड तथा भुगतान व्यवस्था को कोषागार के साथ पर बैकों को देने जा रही है, जिसका प्रदेश के सभी पेंशनर्स जिलों के मुख्यालय में पुरजोर विरोध कर रहे है। उपाध्यक्ष बेनी सिंह सचान ने कहा सरकार को विदित होना चाहिये कि कर्मचारियों की अपेक्षा प्रदेश में सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिक है। यदि सरकार इनकी मांगे नही मानती है तो प्रानतीय अध्यक्ष अमरनाथ यादव द्वारा आंदोलन की घोषणा किये जाने पर कानपुर नगर के सेवानिवृत्त कर्मचारी बहुत बडा आंदोलन करेगे। मालती यादव ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारी वरिष्ठ नागरिक है, उन्हे विशेष अधिकार प्राप्त है। अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने प्रदेश सरकार से 01.01.2016 से पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वेतन निर्धारण कराये जाने, एरिनयर दिये जाने तथा सातवें वेतन आयोग के अनुसार देय अवशेषों सहित कैशलेस इलाज आदि के सम्बन्ध में पूर्व में दिये गये 22 सूत्रीय मांग पत्र पर शीघ्र अमल किये जाने की मांग की। इस अवसर पर जेएन द्विवेदी, रामऔतार सचान, एसके द्विवेदी, आरसी वर्मा, कमलेश कुमारी, सरोजनी सक्सेना, मालती यादव आदि ने सभा को सम्बोधित किया।