Trending

कर्नाटक मे हुयी जीत से कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी ने खुशी मनायी

कानपुर 19 मई, सच्चे का बोलबाला-झूठे का मुंह काला की कहावत अक्षरता सत्य ही साबित हुआ है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी0एस0 येदुरप्पा का सदन मे मतदान से पूर्व ही रणछोड़ कर भागना यह साबित करता है कि संविधान एवं लोकतन्त्र का चीरहरण करने वाले चेहरे बेनकाब हुये है। कर्नाटक मे असत्य पर सत्य की जीत की खुशी मे महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व मे कांग्रेसजनो के घण्टा घडियाल के साथ हाथ मे तिरंगा झण्डा ले झूम कर नाचे। कांग्रेस जनो का हुजूम तिलक हाल से निकल मेस्टन रोड कोतवाली चैराहा पर राहगीरो, फल के ठेलेवालो, दुकानदारो को मिष्ठान वितरण के साथ ही शंख बजाया व जमकर अनार एवं चटाई छुड़ाकर खुशी मनाते हुये एक दूसरे  को बधाई दी।
मिष्ठान वितरण मे प्रमुख रुप से शंकर दत्त मिश्र, इकबाल अहमद, शरद मिश्रा, गुलाब सिंह कोरी, कमल जायसवाल, अशोक धानविक, संदीप शुक्ला, ममता तिवारी, आमोद त्रिपाठी, नौशाद आलम मंसूरी, डा0 आर0के0 जगत, जफर शाकिर, रवि शुक्ला मुन्ना, बृजेश त्रिपाठी, सतीश दीक्षित, सुबोध बाजपेयी, किरन गुप्ता, मंटू बाचपेयी ,सोनू शुक्ला ,संतोष पाठक, मोहित मिश्रा, राजेन्द्र बाल्मीकी, उपेन्द्र यादव, चन्द्रमणि मिश्र, धर्मेन्द्र शुक्ला, दीपक धवन, सीकू निगम,विजय शुक्ला, लालमन आजाद, जफर अली लखनवी, राजेन्द्र सिंह टिल्लू, अमित मिश्रा व महताब आलम आदि उपस्थित थे।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button