
कर्नाटक की 224 सीटों में से 222 सीटों के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया। इस तरह कर्नाटक में जीत सुनिश्चित करने बाद देश के कुल 29 राज्यों में से 21 राज्यों में बीजेपी सत्ता में होगी। आपको बता दें कि 2014 में जब बीजेपी ने केंद्र में सरकार बनाई थी तो उस समय बीजेपी या एनडीए की केवल 8 राज्यों में सरकार थी। और अब मोदी मैजिक के बाद से 2018 में कर्नाटक में जीत सुनिश्चित करने के बाद बीजेपी 21वें राज्य में सत्ता में काबिज होने जा रही है।
बीजेपी के इस बढ़ते साम्राज्य का श्रेय नरेन्द्र मोदी को दिया जाता रहा है। मई 2014 में नरेन्द्र मोदी के देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद बीजेपी का जनाधार काफी तेज गति से बढ़ा है।
महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, असम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा, गुजरात, हिमाचल, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, बिहार, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, सिक्किम में बीजेपी सत्ता में है। इनमें से कई जगहे बीजेपी की सरकार है और कई जगह बीजेपी ने अन्य दलों के साथ मिलकर एनडीए की सरकार बनाई है। कर्नाटक में रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया। रुझानों में बहुमत मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस जीत को ऐतिहासिक बताया है।
भारत में कुल 29 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेश हैं। कांग्रेस अब सिर्फ पंजाब, पुडुचेरी और मिजोरम में है।