
Network Today
जी पी अवस्थी, संवाददाता
कानपुर। आर्य नगर स्वरूप नगर स्थित सिंधी पंचायत द्वारा श्री झूलेलाल धाम में संत श्री भोलाराम के सानिध्य में जगत गुरु स्वामी टेऊं राम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में चालिहा समारोह में सभी प्रेमियों ने सत्संग कीर्तन करके नाच गाकर और केक का काटकर मनाया ।
वही भंडारे का भी प्रसाद आये भक्तों को दियागया इस अवसर पर पंचायत के सभी पदाधिकारी सदस्य व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।