Trending

कर्नाटक का दंगल : येदियुरप्पा ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा

कांग्रेस के समर्थन में उतरे चंद्रबाबू नायडू

 

 

येदियुरप्पा के त्यागपत्र पर प्रतिक्रिया जताते हुए चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि पीएम और बीजेपी ने लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की ? बीजेपी ने जनार्दन रेड्डी को आगे लाकर राजनीति किया.

 येदियुरप्पा ने राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया

कर्नाटक में सरकार बनाने के बारे में जद ( एस ) नेता एच डी कुमारस्वामी ने कहा : हम जल्दी में नहीं हैं. हम राज्यपाल से आमंत्रण मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

– यह बीजेपी के लिए बहुत बड़ा झटका है, 2019 के लिए होने वाले उनकी सारी योजना फेल हो गयी, अब उन्हें अपने रणनीति में बदलाव करना होगा : मायावती

– राहुल गांधी ने आरएसएस पर भी साधा निशाना, कहा – आरएसएस देश के सभी संस्थानों पर हमला कर रही है.

-येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता की भूखी भारतीय जनता पार्टी को जनता ने सीख दी है. वे खुद को हर संस्थान से सर्वोपरि मानने लगे हैं, लेकिन ज्यादा घमंड अच्छा नहीं होता, यह जनता ने उन्हें बता दिया है. कर्नाटक चुनाव के बाद पीएम की सहमति से जिस प्रकार प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश की गयी वह शर्मनाक है, लेकिन जनता की इच्छा सबसे ऊपर है और आज यह बात साबित हुई है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि वे खुद को देश के संस्थानों से ऊपर समझते हैं जबकि यह सच नहीं है. राहुल ने विपक्ष की एकता की बात कही और कहा कि हमसब मिलकर भाजपा को हरायेंगे.

सरकार बनाने का न्यौता मिलने के बाद ही यह तय होगा कि शपथ कब होगा : कुमारास्वामी

-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद यह लोकतंत्र की जीत है और शीर्ष कानून की जीत है. भाजपा ने विश्वासमत पाने के लिए जिस तरह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया वह निंदनीय है. राज्यपाल ने यह जानते हुए कि येदियुरप्पा के पास बहुमत नहीं है, उन्हें असंवैधानिक तरीके से सरकार बनाने का न्यौता दिया.


-इस्तीफा देने के बाद गवर्नर से मिलने गये येदियुरप्पा

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button