
Network Today
कानपुर, 18 जुलाई। कर्नल सुशील कुमार सैनी स्माल आर्म्स के नए वरिष्ठ गुणता आश्वासन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कर्नल सैनी का यूनिट पहुंचने पर स्थापना के अधिकारियों और कर्मचारी प्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्थापना के अधिकारियों, कर्मचारियों प्रतिनिधियों की बैठक में कर्नल सैनी ने हथियारों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की हिदायत देते हुए कहा कि वे सरकारी काम में किसी तरह की हीला- हवाली बर्दाश्त नहीं करेंगे।वर्तमान में अस्त्र-शस्त्रों के आधुनिकीकरण के परिपेक्ष्य में सेना व देश के अन्य सुरक्षा फोर्सेज को हथियार दिए जाने से पूर्व उनमें हर स्तर पर कड़ा परीक्षण करके खरी गुणवत्ता लाना हमारा मुख्य काम है जिसे पूरी लगन और मेहनत से किया जाना चाहिए।
उन्होंने कर्मचारियों के वेल्फेयर को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि सरकारी काम पूरी जिम्मेदारी से किया जाए जिसमें किसी प्रकार की बाधा डालने की कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी। इसके पूर्व स्थापना की जेसीयम, वेल्फेयर कमेटी, महिला मैकेनिज्म कमेटी व एनजीओ एसोसिएशन की ओर से उनको फ़ूलों का भव्य गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में कर्नल कार्तिकेय शर्मा, लेफ्टिनेंट कर्नल अनिमेश राय, घनश्याम त्रिपाठी, एन एल वर्मा, डी के जैन, अविनाश अवस्थी, आर के चौरसिया समेत कई अन्य अधिकारी व सभी कर्मचारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।