
Network Today
कन्नौज के तालग्राम स्थित एक हनुमान मंदिर में हवन कुंड में एक मवेशी के कटा हुआ सिर फेंके जाने के बाद हिंसा भड़क गई। ये घटना शनिवार (16 जुलाई, 2022) को तालग्राम थाना क्षेत्र स्थित रसूलाबाद गाँव में हुई। सुबह मंदिर की साफ़-सफाई व पूजा-अर्चना करने पहुँचे बुजुर्ग पुजारी ने हवन कुंड के पास मवेशी का कटा हुआ सिर पड़ा देखा तो भौंचक रह गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत इसे वहाँ से हटाया।
इसके बाद छानबीन शुरू कर दी गई। हिन्दू संगठनों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश है। उन्होंने सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन किया। आसपास की दुकानें भी बंद हो गईं। सुबह से जिले में तनाव की स्थिति रही, जिसके बाद आईजी रेन्ज प्रशांत कुमार खुद मौके पर पहुँचे। उन्होंने जानकारी दी कि अब स्थिति नियंत्रण में है। पुजारी जगदीश चंद्र ने बताया कि ये मंदिर उन्होंने ही बनवाया है। मौके पर बड़ी संख्या में हिन्दू भी जुटे। पुलिस ने कहा कि दुकानों में आग लगाए जाने और तोड़फोड़ की जाँच चल रही है।
इसके बाद कुछ अराजक तत्वों द्वारा मंदिर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की भी खबर आई। कुछ लोगों का आरोप था कि मांस की दुकानों को जला दिया गया। मवेशी का कटा हुए सिर फेंके जाने की घटना रात में हुई थी। पुलिस ने अपनी मौजूदगी में मंदिर की साफ़-सफाई करवाई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। दोपहर के बाद हालात बेकाबू होने शुरू हुए और हिंसा भड़कने लगी।
तालग्राम थाने पहुंचे डीएम राकेश कुमार मिश्र व एसपी राजेश श्रीवास्तव ने हिंदूवादी नेताओं से बातचीत कर रहे थे, इसी बीच बड़ी संख्या में लोग इंदरगढ़ मार्ग पर जमा हो गए और मवेशी के अंतिम संस्कार की मांग करने लगे। पुलिस लोगों को समझा रही थी कि अराजकतत्वों ने अल्प संख्यकों के धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ कर जमील की आतिशबाजी की दुकान फूंक दी।
रसूलाबाद मंडी में चमन और गुलफाम की की दुकानों में आग लगा दी गई, रईश की दुकान समेत बाजार की सात दुकानों में भी तोड़फोड़ की दोपहर दो बजे कस्बे के एक मंदिर में नकाबपोशों ने तोड़फोड़ की।
तालग्राम थाने के उप निरीक्षक राम प्रकाश ने मंदिर में अराजकतत्वों के मवेशियों के अवशेष फेंकने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।