
Network Today
भारतीय मूल के 18 वर्षीय सिख छात्र महकप्रीत सेठी की कनाडा के सरे स्थित एक हाई स्कूल की पार्किंग में चाकू मारकर हत्या किए जाने के कुछ दिनों बाद अब कनाडा के ब्रैम्पटन में एक 21 वर्षीय कनाडाई—सिख महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। महिला का नाम पवनप्रीत कौर बताया गया है।
मिसिसॉगा में एक गैस स्टेशन के बाहर 21 वर्षीय कनाडाई-सिख महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कनाडा की पुलिस ने कहा है कि एक गैस स्टेशन कर्मचारी पवनप्रीत कौर को ‘कई गोलियां’ मारी गईं और चिकित्सा सहायता के बावजूद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। यह घटना पेट्रो-कनाडा में क्रेडिटव्यू रोड और ब्रिटानिया रोड वेस्ट में 3 दिसंबर को स्थानीय समयानुसार लगभग 10.40 बजे की बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया टार्गेट किलिंग
हत्या की जांच पील रीजनल पुलिस (पीआरपी) के होमिसाइड एंड मिसिंग पर्सन्स ब्यूरो के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि यह एक ‘टार्गेट किलिंग’ थी, इससे सार्वजनिक सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। हत्यारा लक्षित हत्या करने आया था।