
कनपुरिया मजाक से हुई राहुल गांधी की फजीहत
* फेक वीडियो बना राहुल के जी का जंजाल
* चाचा भतीजे का वीडियो हुआ था वायरल
* बीजेपी को घेरने के चक्कर में खुद हुए ट्रोल
* चाचा भतीजे ने वीडियो जारी कर दी सफाई
रिपोर्ट- सचिन तिवारी
कानपुर। वैसे तो कनपुरियों का अंदाज और मजाक जगजाहिर है । लेकिन इस बार एक फेक वीडियो ने राष्ट्रीय स्तर पर जमकर सुर्खियां बटोरी । राहुल गांधी को मजाक वाली वीडियो पर “गंभीरता ” भारी पड़ गयी । हुआ यूं कि कानपुर के शास्त्री नगर में चाचा भतीजे ने मजाक में ये वीडियो बनाया था जिस पर राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा था पर वह वीडियो फेक निकला ।