
जी पी अवस्थी
Network Today
कानपुर । मंगलवार को भाजपा की प्रदेश महामंत्री और कानपुर बुंदेलखंड की क्षेत्र की प्रभारी प्रियंका रावत से ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उद्यमी विजय कपूर के छोटे भाई डॉक्टर संजय कपूर से की मुलाकात आपको बतादे की प्रियंका रावत को डिनर पर कपूर फैमिली के यहां आमंत्रित किया था कपूर फैमिली के साथ भाजपा नेत्री की इस मुलाकात को लेकर और राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरो पर हो रही है।
आपको बतादे की खासकर ऐसे समय जब निकाय चुनाव को लेकर शहर में गहमागहमी मची हुई है वही प्रियंका रावत निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर यहां पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने आई थी तो शाम को चेयरमैन डॉ संजय कपूर के बुलावे पर गोविंद नगर स्थित उनके घर गई इसलिए कुछ दिनों से इस बात पर खूब चर्चा हो रही है कि इस बार नगर निकाय चुनाव में भाजपा में यदि ब्राह्मण प्रत्याशी उतारने को लेकर समीकरण नहीं बनता तो ऐसी स्थिति में किसी नए चेहरे को मैदान में उतारा जा सकता है यह कयास लगाए जा रहे हैं यह नया चेहरा कौन होगा इसे अभी दावे से तो नहीं कहा जा सकता लेकिन चर्चा है कि शहर के बड़े परिवार का नाम पार्टी से जुड़ गया है।
इस पर डॉ संजय कपूर ने ये कहा –
डॉ संजय कपूर का कहना है कि प्रियंका रावत से मुलाकात शिष्टाचार के तहत हुई है कहा कि प्रदेश महामंत्री का उन्होंने मेहमान की तरह स्वागत किया है उन्होंने परिवार का हालचाल जाना इसमें किसी तरह की कोई राजनीति नहीं पता चला है कि इस मौके पर संजय कपूर के अलावा उनके बड़े भाई विजय कपूर और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे वैसे संजय कपूर केंद्रीय मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी पूर्व में मिल चुके हैं।
चर्चा में है यह पांच जाती के लोग
कानपुर नगर निकाय चुनाव की घोषणा होते ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि इस बार महानगर में महापौर पर भाजपा से कौन सा प्रत्याशी होगा वैसे महापौर प्रत्याशी के लिए अभी तक कई दावेदार लाइन में है लेकिन पांच चेहरे ऐसे हैं जिन्हें लेकर पार्टी में चर्चा जोरों पर है यह चेहरे ब्राह्मण वैश्य पंजाबी व पिछड़ी जाति से आते हैं ऐसे में पार्टी का फैसला किसके पक्ष में होगा यह आने वाला समय ही बताएगा।