
Networktoday
कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर में जिला सहकारी विभाग के निर्देशानुसार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर को-ऑपरेटिव सोसाइटी के जीते हुये 11 प्रत्याशियों ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को-ऑपरेटिव सोसाइटी में राज रंजन को अध्यक्ष व् शुभाशीष को उपाध्यक्ष बनाकर पिछले 6 माह से चल रही चुनावी सरगर्मी को विराम लगा दिया, दोनों विजय प्रत्याशियों ने अपने वक्तव्य में कहा कि निर्माणी कर्मचारियों को और अच्छी व्यवस्था दिलाए जाने के लिए नया बोर्ड कृत संकल्पित हैl जीते हुए पदाधिकारियों को कर्मचारी नेता विनय अवस्थी, विनोद यादव, अजय गुप्ता, मनीष द्विवेदी, दीपक उपाध्याय,अनिल गुप्ता,हैदर अली धर्मेन्द्र,राकेश अवस्थी, धीरेन्द्र आदि के साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी है ।