
Network Today
कानपुर में एसपी के कद्दावर विधायक इरफान सोलंकी के सगे फरहान सोलंकी पर तीन तलाक और उत्पीड़न का केस किया गया है। फरहान सोलंकी की पत्नी ने मारपीट और दहेज का उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है। पीड़िता ने सीएम ऑफिस में शिकायत की थी। इसके बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर ने इस मामले को संज्ञान में लिया था। कमिश्नर के आदेश पर फरहान सोलंकी उसके भाई इमरान और उसकी पत्नी को आरोपी बनाया गया है।
चकेरी थाना क्षेत्र स्थित डिफेंस कॉलोनी निवासी अम्बरीन फातिमा का निकाह विधायक इरफान सोलंकी के भाई फरहान सोलंकी से 25 मार्च 2009 को हुआ था। पीड़िता का आरोप है कि निकाह के कुछ साल बाद ही फरहान के एक शादीशुदा महिला से संबंध हो गए थे। जिसकी वजह से मारपीट करता था, और दहेज के लिए प्रताड़ित करता था।
तीन तलाक देकर घर से निकला
इस काम में उसका भाई इमरान और उसकी पत्नी मदद करते थे। फरहान ने 8 अक्टूबर 2019 को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया था। इसके बाद से तीनों बच्चों को लेकर मायके में रह रही है।
तीन साल से नहीं हो रही थी सुनवाई
पीड़िता के मुताबिक पति फरहान के भाई इरफान सोलंकी विधायक हैं। जिसकी वजह से मेरी कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी। तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराने के लिए मैं तीन साल से भटक रही थी। रसूख की वजह से अधिकारी मेरी शिकायत पर ध्यान नहीं देते थे।
सीएम ऑफिस में की थी शिकायत