
Network Today
जी पी अवस्थी, संवाददाता
कानपुर । एंजिल्स क्लब की ओर से कंचन गुप्ता ने शुक्रवार को स्वरूप नगर स्थित एक होटल में ‘निऑन ‘ थीम पर पार्टी आयोजित की इसमें महिलाएं विभिन्न तरह की चमकदार ड्रेस पहन कर आई थी ।
वही डीजे कैश ने जबरदस्त म्यूजिक बजा कर लोगों को डांस फ्लोर पर डांस करने पर मजबूर कर दिया

सर्वश्रेष्ठ ड्रेस में प्रीति दिवाकर चांदनी अरोड़ा और मानसी अव्वल रही
वही नई व पुरानी फिल्मों के गानों पर लोगों ने डांस भी किया और कैटवॉक भी किया । जिसमें सर्वश्रेष्ठ ड्रेस का खिताब प्रीति दिवाकर चांदनी अरोड़ा मानसी को मिला ।

वही एंजिल्स क्लब की मेंबर्स ने सेल्फी की मस्ती की।
समारोह कलरफुल विषय पर आधारित था इसमें छाता टोपी चुनरी के साथ महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया।
आकांक्षा के नृत्य को सभी ने सराहा इस मौके पर पारुल सिन्हा, चांदनी अरोड़ा ,मानसी जिंदल, प्रीति दिवाकर, दीपाली मिश्रा, शालिनी पुरवार, कंचन कुशवाहा, वंदना सिंह , नंदनी स्मिता खान, शगुन चारु त्रिपाठी मौजूद रही।