
NETWORK TODAY.IN
कानपुर नगर,20मई। उ0प्र0 पूर्व माध्यमिक विधालय प्रबन्धक महासमिति द्वारा वार्षिक सम्मेलन में संगठन द्वारा विधालयों के हित में किये गये कार्यो एवं वर्तमान में उत्पन्न 10 मुख्य बिन्दुओं पर परिचर्चा करते हुए शासन व प्रशासन से उक्त समस्याओं के समाधान के लिए मांग की गयी। सम्मेलन की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष जगदेव सिंह यादव तथा संचालन किशोर त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि औधोगिक विकास मंत्री सतीश महाना, विशिष्ट अतिथि एमएलसी अरूण पाठक, विधायक अभिजीत सिंह सांगा, पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश अवस्थी मौजूद रहे।
इस अवसर पर सतीश महाना ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में मान्यता प्राप्त असहायता प्राप्त विधालयों के प्रबन्धकरो द्वारा शिक्षा के प्रचार प्रचार में किये जा रहे प्रयास अभूतपूर्व है। कहा जो भी मांगे व समस्याये है उनके समाधान के लिए शासन स्तर पर पूरा प्रयास किया जायेगा। विधायक अभिजीत सांगा ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में मान्यता प्राप्त असहायिक विधालय प्रबन्धक महामिति द्वारा जो शिक्षित समाज की संरचना में प्रयास किये जा रहे है वे उल्लेखनीय है। कहा वह सभी को आश्वस्त कराते है कि जिन समसरूाओं पर सम्मेलन में परिचर्चा हुई है, उनके समाधान में शासन स्तर से सामायिक स्तर पर समाधान कराने का वह आश्वासन देते हे। वहीं सुरेश अवस्थी ने कहा िकवह उपस्थित सभी से अपेक्षा करते है कि राष्ट्र व समाज की संरचना में आप भी प्रबन्धकगणों का सतत् प्रयास देश व समाज को शिखा के क्षेत्र में नई ऊंचाईयो तक ले जायेगा, इससे प्रदेश व देश का बौरव आगे बढेगा। कहा जिन बिन्दुओ व समस्याओं का उल्लेख किया गया है उन सभी समसरूाओं के निस्तारण में वह मनसा, वाचा, कर्मणा के साथ निस्तारण का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर राजेन्द्र नाथ शर्मा, आरए पाल, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, गिरजा शंकर द्विवेदी, राजेश भूषण अवस्थी, जगदेव सिंह, गिरीश कुमार शर्मा, रमेश चन्द्र बाजपेयी, डा0 इरफान, डा0 शैलेन्द्र विधार्थी, रजनीश तिवारी , शाकिर अली उस्मानी, पंकज तिवारी, नवीन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।