Trending

उपचुनाव 2024: प्रदेशसरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता हर बूथ पर पन्ना प्रमुख के संग प्रत्येक सामाजिक बस्ती में प्रतिदिन कम से कम 100 मतदाताओं से भेंट करे

सीसामऊ विधानसभा चुनाव की संचालन समिति बैठक सम्पन हुई

 

जी पी अवस्थी
Network Today :अपडेट 8नवंबर2024

यूपी/कानपुर। भारतीय जनता पार्टी सीसामऊ विधानसभा चुनाव की संचालन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक जी टी रोड सिटी क्लब में भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल अवस्थी की अध्यक्षता एवं जिला अध्यक्ष दीपू पांडे के संचालन में संपन्न हुई ।
संचालन समिति बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता हर बूथ पर प्रवास तय करते हुए पन्ना प्रमुख के संग प्रत्येक सामाजिक बस्ती में प्रतिदिन कम से कम 100 मतदाताओं से भेंट करते हुए भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में मतदान करने के लिए प्रेरित करें ।

उत्तर प्रदेश की महामंत्री कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता किसी भी राज्य में जब भाजपा की सरकार बनती है तो उसका हर्ष और उत्साह कार्यालय से लेकर सड़कों तक दिखता है और जब कहीं पर सरकार नहीं बन पाती तो उसका मन विचलित एवं उदास दिखता है इस लिए यह उप चुनाव हर कार्यकर्ता की प्रतिष्ठा का चुनाव है हमको और मेहनत करनी होगी प्रतिदिन बूथ समिति की टोली घर घर जा कर मतदाता से संपर्क संवाद स्थापित कर उसका हाल-चाल लेगी ।

क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल संचालन समिति की बैठक में कहा कि यह चुनाव रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखने वालों,समाज में आतंक करने वालों,जाति के आधार पर बांटने वालों को अपने मताधिकार का प्रयोग करके मुंह तोड़ जवाब देने का चुनाव है ।
उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री भाजपा की वरिष्ठ नेता श्रीमती प्रेमलता कटियार ने संचालन समिति की बैठक में कहा कि यह चुनाव हम सब कार्यकर्ताओं की एक जुटता और सनातन समाज की ताकत दिखाने का है इस उप चुनाव में राष्ट्र विरोधियों को परास्त करना ही है । संचालन समिति की बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रतिदिन प्रत्येक शक्ति केंद्र की बैठक शाम को अनिवार्य रूप से की जाएगी जिसमें बूथ अध्यक्ष एवं बूथ प्रवासी सम्मिलित होंगे और दिनभर किए गए कार्यों की समीक्षा करेंगे और अगले दिन क्या करना है इसकी योजना तय करेंगे प्रत्येक बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी पहुंचकर अपना मार्गदर्शन देते हुए कार्यकर्ता के साथ बूथ पर निवास करने वाले प्रबुद्ध लोगों के बीच में जाकर I’ परिवार जनों से भेंट करेंगे बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह चौहान सांसद रमेश अवस्थी उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी पूर्व विधायक बालचंद मिश्रा विधायक राहुल बच्चा सोनकर नीलिमा कटियार महेश त्रिवेदी सलिल बिश्नोई सुरेंद्र मैथानी अपना दल की विधायक सरोज कुरील क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष नीरू तिवारी क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया उपेंद्र पासवान सहित संचालन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे । यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button