
Network Today: अपडेट 8/11/2024
यूपी कानपुर । भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के महामंत्री एम एल सी अनूप गुप्ता ने दर्शनपुरवा में घर घर दस्तक दे कर लोगो को पीले चावल दे कर कर कल होने वाली योगी आदित्यनाथ जी की जनसभा के लिए आमंत्रण दिया और सीसामऊ विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को वोट दे कर मोदी योगी को बल प्रदान करने का आह्वान किया।
पवन प्रताप सिंह, आनंद मिश्र, रामलखन रावत,अभिनव दीक्षित,वीरेश त्रिपाठी, विवेक पांडे सुशील अवस्थी योगेश गुप्ता, नितीन तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने दी।