
Network Today
भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा के समर्थन की पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने पर उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या करने वाले आरोपियों का कनेक्शन कानपुर से जुड़ रहा है। उदयपुर के डीजीपी एमएल लाठर के अनुसार भीलवाड़ा निवासी हत्यारोपी रियाज अटारी और उदयपुर के मोहम्मद गौस ने पूछताछ में बताया कि वह पाकिस्तान से संचालित होने वाले दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े हैं, जिनके कानपुर में 50,000 से ज्यादा अनुयायी हैं।
पड़ताल हो रही है कि ये दोनों वारदात से पहले कहीं कानपुर तो नहीं आए थे। 2019 में शहर में हुए सीएए बवाल के दौरान भी इस संगठन का नाम सामने आया था। उन्होंने शहर के कई इलाकों में बॉक्स लगाकर संगठन के नाम पर फंडिंग भी की थी। पुलिस शहर में सक्रिय संगठन के सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
सीपी ने बुलाई आपात बैठक