
Network Today
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की तारीखों के एलान होती है सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. कानपुर निकाय चुनाव की तारीखों के एलान होने के बाद बीजेपी ने भी तैयारियों को और तेज कर दिया है. इसके साथ ही बैठकों का दौर भी तेज हो गया है, इसी क्रम में आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कानपुर पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, क्षेत्र के पदाधिकारी व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बीजेपी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र मुख्यालय में मीटिंग करने पहुंचे.
इस मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिका चुनावों में बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों का चयन में पार्टी कार्यकर्ताओं और जिताऊ प्रत्याशियों को प्राथमिकता दी जाएगी. नगर पालिका परिषद, पंचायत में सिंबल के साथ मजबूती से चुनाव लडेगी और बीजेपी पिछले चुनाव से बेहतर करेगी.