
प्योंगयांग। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मुलाकात से पहले उत्तर कोरिया ने एक बड़ी घोषणा की है। किम ने उत्तर कोरिया में अपने परमाणु परीक्षण स्थल को नष्ट करने का ऐलान किया है।
सरकारी मीडिया के मुताबिक किम जोंग उन के इशारों पर परमाणु परीक्षण स्थल को खत्म करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी केसीएनए के अनुसार उत्तर कोरिया 23 से 25 मई के बीच में इन स्थलों को खत्म करने के लिए तकनीकी कदम उठा रहा है।
सरकारी मीडिया ने विदेश मंत्रालय के हवाले से जानकारी दी कि देश के उत्तरी-पूर्वी हिस्से में स्थित परमाणु परीक्षण स्थल स्थित सभी सुरंगें विस्फोट के जरिये ध्वस्त की जाएंगी। तमाम पर्यवेक्षण और शोध सुविधाएं तथा जमीनी सुरक्षा इकाइयां भी हटा दी जाएंगी।
इससे पहले वहां मौजूद निगरानी व्यवस्था, शोध व्यवस्था और सुरक्षा चौकियों को भी हटाया जाएगा। पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता रखने के लिए उत्तर कोरिया के अलावा चीन, रूस, अमेरिका, ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया के पत्रकारों को भी बुलाया जाएगा।
उत्तर कोरिया के इस कदम पर ट्रंप ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है और इसके लिए किम जोंग उन को भी धन्यवाद भी बोला है। ट्रंप ने ट्वीट में लिखा, ‘उत्तर कोरिया ने 12 जून को होने वाले शिखर सम्मेलन की बैठक से पहले अपने परमाणु परीक्षण स्थल को खत्म करने की घोषणा की है। एक बहुत ही समझदार और उदार संकेत के लिए धन्यवाद!’
सिंगापुर में 12 जून को होगी ट्रंप और किम की मुलाकात –
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन के बीच मुलाकात की तारीख और जगह तय हो गई है। ट्रंप और किम सिंगापुर में 12 जून को मिलेंगे। दोनों देशों के नेताओं की ये पहली मुलाकात होगी। पोम्पेओ ने कहा कि उनका लक्ष्य कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण और सत्यापित परमाणुकरण को प्राप्त करना है।