
कानपुर । मैनावती मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर में मंगलवार को सीता नवमी उत्सव मनाया गया भक्तों ने वेद मंत्रों और हरि नाम संकीर्तन के मध्य पंचामृत से मां सीता का महाभिषेक किया गया वही कथा वाचक देवकीनंदन ने मां सीता को खोजने की कथा सुनाई मंदिर के अध्यक्ष प्रेम हरि नाम ने हरे कृष्ण मंत्र के निरंतर जप के लिए लोगो प्रेरित किया । बता दें कि धार्मिक मान्यता है की वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की नवमी को माता सीता का अवतरण हुआ था। इस लिए हर साल ये कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।