
वेब डेस्क, NETWORK TODAY.IN
सोची । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह अनौपचारिक दौर पर रुस के सोचि पहुंचकर रुस के राष्ट्रपति राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। पीएम मोदी ने चौथी बार रूस के राष्ट्रपति बनने के लिए पुतिन को बधाई दी। पीएम मोदी ने पुतिन को उनके पहले भारत दौरे और तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात की याद भी दिलाई।पीएम मोदी ने पुतिन से कहा, ‘मुझे फोन पर बधाई देने का अवसर मिला था, लेकिन आज मिलकर बधाई देने का सौभाग्य मिला। भारत के सवा सौ करोड़ देशवासियों की ओर से भी आपको बहुत-बहुत बधाई। साल 2000 में पदभार संभालने के बाद से आपका भारत के साथ अटूट रिश्ता रहा है’
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मेरे बेहद करीबी दोस्त भी हैं। सोचि में अनौपचारिक मुलाकात के लिए आमंत्रित करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन का शुक्रिया।
पीएम मोदी कहा कि ‘पहली बार रूस के राष्ट्रपति बनने के बाद आप भारत गए थे, उस समय अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे। उस दौरान आपने भारत को जीवंत लोकतंत्र बताया था। इसे लेकर भारत के लोग आज भी आपको याद करते हैं। भारत और रूस बहुत पुराने दोस्त हैं। इनका रिश्ता अटूट है।
रूस के दौरे पर जाने से पहले मोदी ने कहा, ‘मेरा विश्वास है कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ वार्ता से भारत और रूस के बीच विशिष्ट रणनीतिक साझेदारी में मजबूती आएगी’।
PM मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन में भारत को स्थायी सदस्यता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर रूस को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि आठ राष्ट्रों के इस संगठन का उद्देश्य सदस्य देशों में सैन्य और आर्थिक सहयोग बढ़ाना है। सोची में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए पुतिन ने कहा कि उनका दौरा द्विपक्षीय संबंधों में नई जान फूंकेगा।
साभार : ए एन आई