
कानपुर। बाबूपुरवा के बगाही में युवक की संदिग्ध हालात में मौत के बाद आक्रोशित स्वजन व लोगों ने मंगलवार की सुबह सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। घरवालों ने पुलिस की पिटाई से युवक की मौत होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जानकारी पर एडीसीपी साउथ, एसीपी और थाने का फोर्स पहुंच गया। अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा देकर स्वजन को समझाया।
बगाही निवासी 25 वर्षीय मोनू शादी समारोह और होटल में वेटर का काम करता था। बहन ज्योति ने बताया कि भाई का क्षेत्र की युवती से प्रेम प्रसंग था। युवती के स्वजन ने भाई के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी। आरोप है कि बाबूपुरवा के तीन सिपाही सोमवार सुबह भाई को घर से उठा ले गए थे और दोपहर में उसे पीटा था। घर आने पर भाई ने बताया था कि पुलिस ने बहुत पीटा है और शरीर पर पिटाई के निशान भी दिखाए थे। शाम को भाई की तबियत बिगड़ गई और रात में उसकी मौत हो गई।