
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपूर । पर्यावरण संरक्षण हम सबका दायित्व है और छोटे-छोटे प्रयासों से ही पर्यावरण में सुधार संभव है। इसी को चरितार्थ करते हुए दिन रविवार को इनर व्हील क्लब कानपुर विदुषी ने किदवई नगर के गजानन पार्क में वृक्षारोपण किया ।
वहां पर अशोक, नीम ,जामुन ,सदाबहार पीपल ,बरगद आदि के पेड़ लगाए गए जिससे की पार्क में आने जाने वाले सैकड़ो लोग ,बच्चे ,जवान व वृद्ध सभी लाभान्वित हो सकें ।
पर्यावरण बचाने की इस मुहिम में विशिष्ट अतिथि के रूप में किदवई नगर विधायक श्री महेश त्रिवेदी जी व इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 311 की पूर्व चेयरमैन डॉक्टर नवीन मोहिनी निगम जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में क्लब उपाध्यक्ष डॉ सीमा वर्मा का विशेष योगदान रहा। क्लब के प्रत्येक सदस्य ने अपने नाम का एक-एक पौधा गजानन पार्क में लगाया।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा श्रीमती रति गुप्ता, सचिव डॉ अनीता निगम, कोषाध्यक्ष श्रीमती रुचि अग्रवाल, डॉ सबा युनुस, डॉ मोहिनी अग्रवाल,
डॉ मनीषा शुक्ला, डॉ गरिमा विलियम्स, श्रीमती नीरजा गुप्ता, श्रीमती भूमिका श्रीवास्तव , श्रीमती अंजनी टकियार,श्रीमती संगीता मेहरोत्रा व डॉ पंकज गुप्ता जी आदि उपस्थित रहे। क्लब की अध्यक्षा श्रीमती रति गुप्ता व उपाध्यक्षा डॉ सीमा वर्मा ने श्री महेश त्रिवेदी जी व डॉक्टर नवीन मोहिनी निगम को पौधा प्रतीक भेंट किया व क्लब के सभी सदस्यों ने साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।