
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ कानपुर विदुषी का दसवां अधिष्ठापन समारोह शनिवार को आर्यनगर स्थिति एक होटल में हुआ ।
डॉ सभा यूनुस ने नवनिर्वाचित रति गुप्ता को कॉलर पहनाकर कार्यभार सौपा। डॉ अनीता निगम को सचिव व रुचि अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके बाद पूर्व सचिव भूमिका ने पिछले सत्र की रिपोर्ट पढ़ी ।
रति गुप्ता ने बताया कि 2022-23 के सत्र में वी -केयर थीम पर काम किया जाएगा।पर्यावरण में सुधार , महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित व कानूनी हक के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे।
सरकारी स्कूलो में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग , जल प्रदूषण व ध्वनि प्रदूषण पर भी काम किया जाएगा ।
इस मौके पर संध्या गुप्ता , मनीषाबाजपेई , डॉ मोहनी अग्रवाल, निगम, डॉ सीमा वर्मा, डॉ मनीषा शुक्ला, डॉ गरिमा ,डॉ नवीन मोहनी निगम आदि मौजूद थी।