इटावा में बड़ा हादसा, कार और मिनी ट्रक की भिड़ंत में छह की मौत, चार घायल, सीएम ने जताया शोक

इटावा। सैफई थाना क्षेत्र में इटावा-मैनपुरी फोरलेन हाइवे पर नगला राठौर के पास टायर फटने से बेकाबू हुई कार दूसरी साइड पहुंचकर मिनी ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवाल छह लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घायलों को सैफई मेडिकल कालेज अस्तपाल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं हादसे की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है और घायलों के समुचित उपचार का निर्देश अफसरों को दिया है। कार सवार सभी फोटोग्राफर जसवंतनगर स्थित स्टूडियो से सगाई समारोह में फोटो शूट करने मैनपुरी जा रहे थे।हादसे के बाद यातायात ठहर गया, पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया।

सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटावा-मैनपुरी फोरलेन हाइवे पर नगला राठौर के पास मिनी ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत में कार सवार छह लोगों की मृत्यु हो गई तथा चार लोग गंभीर घायल हो गए। इटावा-मैनपुरी रोड पर अचानक टायर फटने से बेकाबू हुई कार डिवाइर क्रास करते हुए दूसरी साइड में चली गई और सामने से आ रहे मिनी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इंजन निकलकर खेत में जा गिरा। वहीं कार के टायर भी निकलकर खेत में लुढ़कते हुए जा गिरे। हादसे के बाद सड़क पर यातायात ठहर गया और राहगीरों ने बचाव कार्य शुरू करते हुए पुलिस को सूचना दी।

आनन फानन पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सैफई मेडिकल कालेज अस्तपला भेजा। यहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। सभी मरने वाले जसवंतनगर थाना क्षेत्र के बताए गए हैं और राधिका फोटो स्टूडियो में कार करते थे। दुर्घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह, एसडीएम ज्योत्सना बंधु, सीओ विजय सिंह, सैफई थानाध्यक्ष मोहम्मद तारिक एवं वैदपुरा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, भरथना थानाध्यक्ष कृष्ण लाल पटेल मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को किनारे करवाकर सड़क पर यातायात सुचारु कराया।

इनकी हुई मौत : 25 वर्षीय विशेष पुत्र मुनीम निवासी मोहल्ला गुलाबबाड़ी, 27 वर्षीय मंजीत पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम धरवार, 23 वर्षीय सदान पुत्र गुलजार निवासी कटरा चंद्र, 23 वर्षीय ब्रजमोहन पुत्र महेश निवासी मोहन की मड़ैया व 24 वर्षीय करन पुत्र सुबोध निवासी महलई टोला व 24 वर्षीय विपिन निवासी जैन मोहल्ला।

ये हुए घायल : घायलों में कार सवार 20 वर्षीय रमन पुत्र शिव कुमार निवासी लुधपुरा, 23 वर्षीय विशाल राठौर पुत्र बलवीर सिंह निवासी सुंदरपुर इटावा, 18 वर्षीय अमन पुत्र मुलायम सिंह निवासी लुधुपरा, 25 वर्षीय रौकी हैं। वहीं मिनी ट्रक चालक चरन सिंह पुत्र नाथूराम निवासी ग्राम व थाना रिजौर जिला एटा भी घायल हुए हैं। चरन सिंह मिनी ट्रक लेकर राजस्थान से बिहार गया जा रहा था। घायल रमन और रौकी की हालत गंभीर बनी हुई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button