Trending

इजरायल ने नई दिल्ली में राजनयिक पर हुए हमले का लिया ‘खूनी’ बदला, मोसाद ने ईरान में घुसकर कर्नल को घर के बाहर किया ढेर!

Network Today

नई दिल्ली।ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कुद्स फोर्स के एक वरिष्ठ सदस्य हसन सैय्यद खोदयारी की रविवार को तेहरान में उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। कहा जा रहा है कि यह हत्या इजरायल की खूफिया एजेंसी मोसाद ने कराई है। जिसने दिल्ली Delhi  में अपने राजनयिक पर हुए हमले का बदला लिया है। इजरायल और साथ ही ईरानी मीडिया दोनों ने अपनी रिपोर्ट ने दावा किया है कि हसन सैय्यद खोदयारी 2012 में दिल्ली Delhi में एक इजरायली राजनयिक पर हुए हमले का कथित मास्टरमाइंड था।

चाणक्यपुरी में एक बाइक सवार हमलावर की पहचान होशंग अफसर ईरानी के रूप में हुई थी, जिसने राजनयिक के वाहन पर आईईडी स्टिक लगाई थी। अपने बच्चों को लेने जा रही राजनयिक की पत्नी ताल येहोशुआ कोरेन गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कर्नल हसन एक दिन बाद थाइलैंड में हुए सिलसिलेवार हमले के लिए भी जिम्‍मेदार था।

‘खोदयारी ने इजरायलियों के खिलाफ आतंकी हमलों के लिए गुर्गों की भर्ती की थी’

सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने उस समय अपनी जांच में प्रमुख रूप से चार लोगों को शामिल किया था और इसमें चार ईरानी नागरिकों – होशंग अफसर ईरानी, सैयद अली महदियांसद्र, मोहम्मद रजा अबोलघसेमी और मसूद सेदाघाटजादेह के नाम सामने आए थे।

ईरान इंटरनेशनल” की एक रिपोर्ट के अनुसार, खोदयारी कुद्स फोर्स की अत्यधिक गोपनीय यूनिट 840 में काम करता था और वह इस दौरान इजरायलियों के खिलाफ आतंकवादी हमलों के लिए लोगों की भर्ती करता था। सरकारी मीडिया ने कहा कि राजधानी के मध्य में दो हमलावरों ने कर्नल हसन सैयाद खोदयारी को उस समय पांच गोलियां मार दीं जब वह अपनी कार में था।

See also  विराट के दिमाग में क्या चल रहा मुझे नहीं पता

कई हमलों के लिए जिम्मेदार था खोदयारी

एक “यूरोपीय सुरक्षा अधिकारी” का हवाला देते हुए, ईरान के विरोधी गुटों से जुड़े समाचार मीडिया आउटलेट ने दावा किया कि खोडायरी, एशिया, यूरोप और अफ्रीका सहित तीन महाद्वीपों में इजरायल के खिलाफ कई आतंकवादी अभियानों में शामिल था। उसने 13 फरवरी, 2012 को दिल्ली Delhi में भी हमले को अंजाम दिया था।

इसी तरह के बम विस्फोटों का प्रयास जॉर्जिया, थाईलैंड और मलेशिया में लगभग एक ही समय में किया गया था। एक सूत्र ने कहा, “मलेशिया में पकड़े गए व्यक्ति ने ईरान में भारतीय दूतावास से वीजा के लिए आवेदन किया था। उसने वीजा फॉर्म पर अपने संपर्क नंबर का उल्लेख किया था और यह नंबर एक भारतीय नंबर के संपर्क में पाया गया था।”

भारत में दिया था हमले को अंजाम

भारतीय नंबर का इस्तेमाल ईरानी नागरिक ईरानी द्वारा किया जा रहा था। खबर में कहा गया, “ईरानी दिल्ली Delhi में बॉम्बर था। उसने जमीनी कार्य के लिए हमले से महीनों पहले अप्रैल और मई 2013 के बीच भारत का दौरा किया था। वह जनवरी में लौटा, 13 फरवरी को हमले को अंजाम दिया और उसी दिन देश से बाहर उड़ान भरी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button