
Network Today
- जकार्ता,
- 16 जनवरी 2023,
- अपडेटेड 6:05 AM IST
इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के तट पर सोमवार तड़के 6.1 तीव्रता वाला जोरदार भूकंप आया. भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग अपने घरों से निकलकर बाहर की ओऱ सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के तट पर सोमवार तड़के 6.1 तीव्रता वाला जोरदार भूकंप आया. भूकंप का केंद्र आचे प्रांत के सिंगकिल शहर से 48 किलोमीटर (30 मील) दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 48 किलोमीटर की गहराई में बताया जा रहा है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप के चलते किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. हालांकि भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग अपने घरों से निकलकर बाहर की ओऱ सुरक्षित स्थानों की ओर भागे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 6:30 बजे महसूस किए गए थे. हालांकि अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, न ही सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है.