
8th International Yoga Day 2022 यानी 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरा विश्व मना रहा है. देश – प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. PM नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश के 75 जगह पर विशेष योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें उत्तर प्रदेश शामिल है. इसके साथ ही प्रदेश में अलग अलग संगठनों की और से भी कई आयोजन किए गए हैं।
NetworkToday
जी पी अवस्थी, विशेष संवाददाता
न्यूज़ अपडेट 21 जून 2022
कानपुर नगर।विश्व योग दिवस पर अंतराष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीन पार्क में योग उत्सव का उदघाटन विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया। यहां उमड़े जन मानस योग के विभिन्न आसान करके स्वच्छता से स्वास्थ और समृद्धि का संदेश दिया ।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न पार्कों में गंगा के किनारे अटल घाट आदि घाटों पर तथा ग्रामीण क्षेत्रों और विभिन्न जगहों पर भी कार्यक्रम आयोजित किये गये।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में 4000 लोगों ने योग किया वही कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सतीश महाना अध्यक्ष विधान सभा उत्तर प्रदेश ने और मेयर प्रमिला पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
विश्व शांति के लिए गुब्बारों को हवा में छोड़ा गया।मंच से सतीश महाना ने योग से स्वस्थ कैसे रह सकते हैं इसके बारे में लोगों को बताया। मंच से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने ‘योग करे निरोग रहे’ के साथ अपने शहर को स्वच्छ रखे को लेकर सभी को शपथ दिलाई।
वही मेयर प्रमिला पांडेय ने भी योग किया।आर्ट आफ लिङ्क्षवग के सहयोग से होने वाले इस आयोजन में स्वास्थ्य और जन कल्याण को प्राथमिकता दी गयी। बड़ी संख्या में लोगों शामिल हुए डीएम ने पार्किंग स्थल, पेयजल, सुरक्षा सहित अन्य सुविधाओं थी। मानवता के लिए थीम पर होने वाले आयोजन में पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया वही प्रतिभागियों को पौधे वितरित किए गये।
इस मेगा इवेंट में 4000 लोगो ने हिस्सा लिया।जिसमे मंडल कमिश्नर डॉ राज शेखर, जिलाधिकारी विशाख जी , विधायक सुरेंद्र मैथानी , संजीव पाठक ने भी योग किया। शहर के विभिन्न जगहों और स्कूल कॉलेज कई संस्थाओ ने योग दिवस पर भाग लिया।