
Network Today
जी पी अवस्थी, विशेष संवाददाता
कानपुर, 21 जून 2015 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर अरमापुर एस्टेट स्थित सीनियर क्लब में एडवांस वेपन एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड, आयुध निर्माणी कानपुर, स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री कानपुर ,फील्ड गन फैक्ट्री कानपुर, के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दैनिक जीवन में सकारात्मक परिवर्तन तथा तनावपूर्ण जीवन में बड़ी राहत प्रदान करने के लिए भारी संख्या में योग किया।
एडवांस वेपन ग्रुप के अध्यक्ष एवं महा निर्देशक राजेश चौधरी ने कहा कि योग मुख्य रूप से एक आध्यात्मिक अनुशासन है जिससे जीवन शैली का आत्मसात किया जाता है आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक आर0 के0 सागर ने कहा कि योग एक कला के साथ-साथ एक विज्ञान भी है
क्योंकि यह शरीर और मन को नियंत्रित करने के लिए एक अतिरिक्त ऊर्जा प्रदान करता है जिससे गहन ध्यान संभव हो सकता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश चौधरी(सीएमडी) अनुपमा त्रिपाठी (डायरेक्टर), आरके सागर (महाप्रबंधक आयुध निर्माणी) बिंदेश्वर सिंह( महाप्रबंधक लघु शस्त्र निर्माणी) आलोक कुमार, जितेंद्र त्रिवेदी, श्रीमती ज्योति त्रिवेदी, ज्ञानेश्वर कुमार (प्रशासनिक अधिकारी) अजय राय, रामेंद्र सिंह. रविंद्र चतुर्वेदी, विनय अवस्थी, राजीव गुप्ता, रमेश चंद्रा,राम सिजोर , विनय अवस्थी, मीडिया प्रभारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।