
बहराइच ।आम आदमी पार्टी बहराइच जिला कार्यालय पर एक बैठक निवर्तमान जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,
जिसमें नवनियुक्त संगठन निर्माण प्रभारी इस्मा ज़हीर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।आपको बतादे की आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस्मा ज़हीर को संगठन निर्माण ,संगठन के प्रसार के लिये बड़ा दायित्व दिया है ।उसके चलते इस्मा ज़हीर लगातार आम आदमी पार्टी को मजबूत करने के लिए देश और प्रदेश में बैठक कर रही है और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का मंत्र भी दे रही है।
इस्मा ज़हीर ने संगठन निर्माण ,संगठन के प्रसार व आगामी नगर पालिका/नगर पंचायत चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की ,इस्मा ज़हीर ने बताया कि नगर पालिका/नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर,जिला, विधानसभा,नगर पालिका,नगर पंचायत,वार्ड स्तर तक संगठन मजबूत बनाने हेतु लोगों को जोड़कर मजबूत संगठन बनाएंगे
साथ ही बताया कि केजरीवाल जी के जनहित के कार्यों, इंसानियत भाईचारा, व आम आदमी पार्टी की विचारधारा को वार्ड वार्ड, मोहल्ले मोहल्ले में पहुंचाकर लोगों को जोड़ेंगे, प्रभारी जी ने बताया नगरपालिका/नगर पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ेंगे
जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली सरकार व पंजाब सरकार के शिक्षा,स्वास्थ्य, अस्पताल,स्कूल क्रांतिकारी कार्यो से प्रदेश सहित बहराइच की जनता गांव गांव में आम आदमी पार्टी से जुड़ने को तैयार है,सभी आम आदमी पार्टी को मजबूत देखना चाहते हैं जिससे हर व्यक्ति को भ्रष्टाचार, सरकारी विभागों में बदहाली, से छुटकारा मिल सके व शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार हो सके, बैठक की समाप्ति के उपरांत नवयुवकों को आम आदमी पार्टी बहराइच की सदस्यता ग्रहण कराई गई
इस दौरान अरुण कुमार सिंह, गजनफर जाफरी,डा० जी० डी० झा , दीपक श्रीवास्तव,मो सईद खां,शनीष मणि मिश्रा,रजत चौरसिया,तनवीर अफसर, प्रदीप सिंह, बुद्धराम पटेल,मो सलमान, तनवीर सिद्दीकी, इस्लाम खां,रामनयन सिंह, नफीस अहमद,जकीउल्लाह , लक्ष्मी नारायण सोनकर, एकता यज्ञसैनी,डा० निर्मल सिंह,मो शारिफ, इरफान अहमद अशरफ गौतमवर्मा,आमिरसर,अतिकुर्हरहमान,आदिल खान,शादाब अहमद , अली मौजूद रहे