
कटरा से जम्मू माता वैष्णो के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक संदिग्ध अवस्था में आग लग गई, आग लगते ही बस पूरी तरह जलकर राख हो गई इस घटना में बताया जा रहा है दो श्रद्धालु बुरी तरह से झुलस गए हैं। जिनका कटरा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।
सोशल मीडिया से प्राप्त वीडियो क्लिप के आधार पर देखा जा सकता है कि बस पूरी जलकर राख हो गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच चुकी है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि धमाके की आवाज सुनी गयी है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि यह धमाका किस कारण से हुआ कम्प्रेसर ब्लास्ट या कोई और कारण है।या शॉट सर्किट से हुयी है।इसकी जाँच की जारही है कही आतंकवादियो का काम तो नही इस पर भी सुरक्षा एजेंसियां जांच करेंगी।