Trending

कानपुर मेट्रो रचने जा रहा इतिहास: बड़ा चौराहा से नयागंज टनल का कार्य तेजी से हुआ पूरा, जुलाई से शुरू हुआ था काम

Network Today

कानपुर। शहर में मेट्रो का काम काफी तेजी से हो रहा है। अंडर ग्राउंड टनल निर्माण के लिए टीबीएम मशीन में 1026 मीटर की दूरी सफलता पूर्वक तय कर ली है। इसको लेकर मेट्रो कॉरपोरेशन के कर्मचारियों और अधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

मंगलवार को इसी का ब्रेक थ्रू सेरेमनी आयोजित की गई। इस दौरान नयागंज अंडरग्राउंड स्टेशन पर टनल बोरिंग मशीन जमीन के अंदर बड़ा सा सुराख करते हुए जब निकली तो मौजूद अफसरों और कर्मचारियों ने भारत माता का जयघोष किया।

विश्व रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रही मेट्रो

अंडरग्राउंड सेक्शन के पहले फेस का काम सफलतापूर्वक होने पर सभी के चेहरे पर उत्साह दिखा। सुशील कुमार ने दावा किया मार्च में चार स्टेशनों के फेस का काम पूरा होने पर तेज काम होने का विश्व रिकार्ड बनेगा। चार जुलाई को बड़ा चौराहा से नाना टीबीएम को डाउन लाइन में उतारा गया था।

कुल 733 रिंग्स लगाए

शहर के सबसे सघन आबादी वाले क्षेत्रों में से एक के नीचे से गुजरते हुए जहां कई पुरानी इमारतें भी थीं, इस मशीन ने चुनौतीपूर्ण कार्य को पूरी सुरक्षा के साथ पूरा किया है। 4 जुलाई को बड़ा चौराहा से आरंभ होकर अभी तक नाना टीबीएम ने डाउनलाइन में 733 रिंग्स लगाए हैं। नयागंज स्थित रिट्रिवल शाफ्ट में टीबीएम के पहुंचने के बाद 6 और रिंग्स लगाए जाएंगे।

अगले साल मार्च तक पूरा हो जाएगा काम

यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी के अनुसार चुन्नीगंज से नयागंज के बीच मेट्रो का चल रहा काम मार्च-2023 में पूरा हो जाएगा। बड़े चौराहे से नयागंज स्टेशन तक डाउन ट्रैक की खुदाई का काम कर रही नाना टनल बोरिंग मशीन मंगलवार को जमीन में सुराख करके बाहर निकली। इस पर एमडी ने गर्व जताते हुए मातहतों की पीठ थपथपाई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button