
अर्मापुर कानपुर। रक्षा निर्माणों के प्रांगण अरमापुर स्टेट में स्थित जूनियर क्लब में भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव समारोह बहुत ही धूमधाम के साथ आयोजित हुआ समारोह में तीनों निर्माणियों फील्ड गन, आयुध निर्माणी ,लघुशास्त्र निर्माणियों के परशुराम भक्त अपने संपूर्ण परिवार के साथ उपस्थित हुए संचालन मल्लिका द्विवेदी ने फील्ड गन, व मंत्रोच्चारण के बीच श्रेष्ठ जनों का सम्मान, काव्य गोष्ठी तथा भजन संध्या जैसे रंगारंग कार्यक्रम आयोजक मंडल द्वारा किया गया।
श्री रामचरितमानस में पीएचडी एवं कवि एसपी शुक्ला ने कहा कि परशुराम श्रेष्ठ योद्धा और रणनीतिकार थे तभी भीष्म, द्रोणाचार्य, कर्ण जैसे महान योद्धा इनके शिष्य रहे हम सब को इनका अनुसरण करना चाहिए इस अवसर पर जितेंद्र त्रिवेदी संयुक्त महाप्रबंधक फील्ड गन, उमेश मिश्रा ,शांतनु दुबे, जितेंद्र पाठक, सुरेश अवस्थी,अर्पण पांडे, दीपक पांडे ,मनीष मिश्रा, अतुल मिश्रा ,अरुण चतुर्वेदी आयुध निर्माणी से अनिल शुक्ला ,आनंद अवस्थी, विनय अवस्थी वृज मिश्रा, आशीष दुबे ,प्रशांत शुक्ला, अनूप मिश्रा ,धीरज तिवारी ,धनंजय दुबे ,दीपक उपाध्याय तथा लघु शस्त्र निर्माणी से बैकुंठ नाथ तिवारी, अरुण पांडे,के के मिश्रा, अनिल बाजपेई, गौरव शुक्ला,संजय उपाध्याय, राजेश मिश्रा आदि के साथ सैकड़ों परशुराम भक्त उपस्थित रहे।