
Network Today
लखनऊ: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। 10 फरवरी यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। तीन चरणों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का शेडयूल जारी कर दिया गया है। पीएम मोदी की मौजूदगी में सुबह 10:30 बजे से इसकी शुरुआत होगी। वहीं, 3:45 पर देश के गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। करीब साढ़े 9 घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में ग्लोबल ट्रेड शो, प्रदर्शनी अवलोकन, प्रमुख उद्योगपतियों और विशिष्ट आमंत्रित अतिथियों के साथ फोटोसेशन के साथ ही 30 मिनट तक पीएम का संबोधन भी होगा। योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियों को पूरा कराया गया है। 16 देशों की 304 कंपनियां इस समिट में हिस्सा लेने वाली हैं। पहले योगी सरकार की ओर से 10 हजार करोड़ के निवेश की योजना तैयार की गई। योगी सरकार के मंत्रियों ने करीब तीन महीने तक इस समिट को सफल बनाने के देश और विदेशों का दौरा किया। निवेशकों को आकर्षित किया गया। इस दौरान कई स्थानों पर परेड और रोड शो का आयोजन हुआ। योगी सरकार का दावा है कि इन्वेस्टर्स समिट में 17 हजार करोड़ के निवेश के एमओयू को प्रदर्शित किए जाने की तैयारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम के दौरान इस कार्यक्रम की सफलता पर बात करेंगे।