
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर। होटल गगन प्लाजा में जिला प्रशासन और कानपुर होटल गेस्ट हाउस रेस्टोरेंट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में तिरंगा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से सहायक आयुक्त खाध बीपी सिंह व संजय सिंह तथा संजीव दीक्षित आदि कई विभागों के लोग मौजूद रहे।
और व्यवसायियों की ओर से अध्यक्ष श्यामलाल मूलचंदानी , आरके सेठी ,महामंत्री राजकुमार भगतानी गगन सेठी सरदार इंदरजीत सिंह मयंक कोहली, आदि बड़ी संख्या में एसोसिएशन के लोग मौजूद रहे, तिरंगा महोत्सव के दौरान भारत देश की आन बान शान तिरंगा के रंगों की सभी को शपथ दिलाई गई, जिला प्रशासन और होटल रेस्टोरेंट व्यवसायियों ने वंदे मातरम राष्ट्रगान के साथ भारत माता की जय के जोश के साथ नारे लगाए गये।
कानपुर होटल गेस्ट हाउस रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखबीर सिंह मलिक ने बताया घर-घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारी तादाद में तिरंगे झंडो का वितरण कर माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री के प्रयासों को सफल करेगा, कार्यक्रम में मुख्य रूप से,,श्याम लाल मूलचंदानी, इंदरजीत सिंह, मयंक कोहली, तौफीक अहमद, सरिता वहाब, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण श्री संजय सिंह, सहायक खाद्य आयुक्त श्री विजय प्रताप सिंह जी, फूड एंड ड्रग कन्जुयमर वैलफेयर कमेटी के प्रादेशिक अध्यक्ष जे पी राजपूत आदि लोग मौजूद रहे