
NETWORK TODAY.IN
कानपुर। समाज सेवी संस्था पनाह एवं जनवादी अधिवक्ता एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आज जल संरक्षण शपथ हेतु हस्ताक्षर अभियान का आयोजन कानपुर बार एसोसिएशन पर किया गया।इस मौके पर पनाह संस्था अध्यक्ष एड.समीर शुक्ला ने बताया कि भविष्य में जल की कमी की समस्या से बचने के लिए जल का संरक्षण अत्यंत आवश्यक हो गया है।भारत सहित अनेक देशों में जल की कमी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है जिसके कारण लोगों को साफ पानी पीने तक को नही मिल रहा है।पनाह संस्था द्वारा जल संरक्षण हेतु पिछले एक माह से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। जनवादी अधिवक्ता एसो० के महामंत्री पं रवींद्र शर्मा ने पनाह संस्था की पहल को सराहते हुए बताया कि कानपुर कचहरी के अधिवक्ताओं ने बैनर पर हस्ताक्षर कर जल संरक्षण की शपथ ली है की न ही जल का अपव्यय करेंगे और न ही किसी को करने देंगे।जल संरक्षण हेतु अधिवक्ता समाज भी जागरूक है एवं आम जनता को जागरूक करने के लिए प्रयासरत भी है। प्रमुख रूप से संस्था प्रबंधक निशांत मिश्रा,सोनू पाण्डेय,एड.संतोष सिंह,रजत अवस्थी,पवन श्रीवास्तव,प्रियांशू अवस्थी,अजय शर्मा,एड.सुधीर तिवारी आदि उपस्थित थे।