
Network Today
‘साइक्लोथान रैली’ग्रीनपार्क के गेट नंबर 2 से शुरू होकर एनआर आई सिटी में जाकर समाप्त हुई ।
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 वे साल आजादी का अमृत महोत्सव की शुरुआत की थी इसी के चलते उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर में मनाया गया ।
कानपुर आयकर विभाग ने रविवार को सुबह ग्रीनपार्क के गेट नंबर 2 से ‘साइक्लोथान रैली’ का आगाज किया। इस रैली में आयकर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों , और कई संस्थाओ के लोगो ने बढ़ चढ कर उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
खास बात ये रही कि महिलाओं ने भी हिस्सा लिया इसमें कुल 75 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। ‘साइक्लोथान रैली’ग्रीनपार्क के गेट नंबर 2 से शुरू होकर एनआर आई सिटी में जाकर समाप्त हुई ।
देखिये ‘साइक्लोथान रैली’ग्रीनपार्क के गेट नंबर 2 की तस्वीर