
Network Today
आगरा. पत्नी के मुताबिक मृतक के दोस्त ने धोखे से आईडी लेकर 3 लाख रुपये का लोन ले लिया था. मृतक जब पैसे मांगने पहुंचा तो उसे बेइज्जत कर वहां से भगा दिया गया. जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.
आगरा में दोस्त के हाथों ठगी का शिकार हुए युवक ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक के दोस्त ने धोखे से उसकी आईडी (ID) पर लोन ले लिया था जिसके बाद जब उसने पैसे वापस मांगे को देने से इनकार कर दिया. मृतक की पत्नी भी जब पैसे मांगने गई तो उसके साथ भी गाली गलौज की. इस घटना से आहत होकर युवक ने मौत को गले लगा लिया. खुदकुशी से पहले उसने एक वीडियो (Video) भी बनाया है जिसमें सभी दोषियों का नाम लिया है.
दोस्त के धोखे से दुखी होकर की आत्महत्या
मृतक विक्की की पत्नी कविता ने बताया कि पति के दोस्त भोला ने उसकी आईडी लेकर 3 लाख रुपये का लोन लिया था. बुधवार शाम को जब विक्की भोला के घर अपने पैसे वापस मांगने पहुंचा तो भोला, उसकी मां ने उसके साथ अभद्रता की. इसके बाद रात 7 बजे विक्की के कहने पर कविता भी अपने पैसों का तकादा करने पहुंची, जहां कार्तिक, मुन्ना, गोपाल, भोला और उसकी मां ने उससे भी गाली गलौज की. इस बीच जब पति का फोन आया तो उसने उन लोगों को पत्नी से गाली गलौज करते हुए सुन लिया.
जब कविता घर वापस आई तो उसे घर का दरवाजा बंद मिला. उसने पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर विक्की का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया. परिजनों ने जब उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें विक्की का सुसाइड से पहले का एक वीडियो मिला, जिसमें उसने सभी आरपियों का जिक्र किया था. विक्की ने कहा कि वो इस वीडियो के बाद किसी से नहीं मिलेगा क्योंकि वो खुदकुशी कर रहा है. भोला, मुन्ना, कार्तिक, गोपाल और चंपा ने उसे बुरी तरह फंसा दिया है.