
आगरा। आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ताज व्यू तिराहा के पास पानी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। सोमवार शाम पांच बजे मिट्टी की ढाय गिर गई। इसमें चार मजदूर दब गए। चीख पुकार मच गई। क्षेत्रीय दुकानदार जुट गए। किसी तरीके से तीन मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया जबकि एक मजदूर की तलाश की जा रही है। पानी की लाइन 143 करोड़ रुपये से बिछ रही है। यह जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से ताजगंज तक है। 90 फीसद पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है।