
Network Today
कानपुर। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच दूरियां कम होने के बाद दोनों ने मंच साझा किया। अब सपा के एक अनोखे समर्थक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। समर्थक अपनी पीठ पर ‘आई लव यू डिंपल भाभी, मैनपुरी जीतेंगी’ लिख कर 700 किमी की यात्रा पर निकला है।
मैनपुरी उपचुनाव में सपा की प्रत्याशी हैं डिंपल यादव
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के 10 अक्टूबर को निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हुई थी। चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया। उन्हें जिताने के लिए दूरियां मिटाते हुए चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के एक होने के बाद समर्थन जुटाना शुरू कर दिया दिया है। पार्टी में वरिष्ठ पदाधिकारी से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता सक्रिय हो चुका है।