
कानपुर | सोमवार आंगनबाडी संघ अध्यक्ष मिथलेश पाण्डेय के नेत्तव मे समस्त आंगनबाडी वर्करो ने जिलाधिकारी कार्यालय में नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों पर लापरवाही कामचोरी का आरोप करते हुये बताया कि गत तीन वर्षो पूर्व किये कार्य जनगणना आधारलिंक के कार्यो का भुगतान अभी तक नही किया है। मिथलेश ने बताया कि आंगनबाडियो की समस्या खत्म होने का नाम ही नही ले रही है।शासन और प्रशासन की गलत नीतियों के कारण ही अभी तक यह महिला कर्मचारी वर्ग इतनी दयनीय स्थिति मे है।न तो सरकार के कानो मे जू रेंग रही है और न ही अधिकारियों के।हालात इतने बदतर है कि आज हर सरकारी विभाग अपने कार्यो का पुलिंदा आंगनबाडी महिला कर्मचारी के सिर पर रख कर रौब से कार्यो को करवाता है। 2015-2016 मे राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्ट्रेशन के तहत किये कार्यो का भुगतान* *नगरनिगम द्धारा अभी तक नही किया जा सका है जबकि इसी कार्य का भुगतान छावनी परिषद द्वारा अपने कर्मचारियों को किया जा चुका है। अपने कार्यो का पारिश्रमिक न मिलने के कारण आज आंगनबाडियो ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर अपने बकाया भुगतान को जल्द से जल्द करवाने की बात रखी। सभी आक्रोशित आंगनबाडी महिलाओं ने कहा कि अगर तत्काल भुगतान न किया गया तो वह सभी लोकसभा चुनाव मे लगने वाली बी.एल.ओ. डयूटी का सामूहिक रूप से बहिष्कार करेगी जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासश और प्रशासन की होगी। आंगनबाडी कार्यकत्री/सहायिका संघ कानपुर अध्यक्ष मिथलेश के साथ राधारानी शर्मा,धनलक्ष्मी,कुन्ती यादव,गरिमायादव, ममतादेवी,सपना,लक्ष्मी हेम ,रेनू कुमारी, मोनी,प्रभा पाण्डेय और समस्त कानपुर नगर की आंगनबाडी कार्यकत्रिया मौजूद रही।