
कानपुर।अल्पसंख्यक इलाकों में घूमने सलिल विश्नोई कानपुर सीसामाउ से भाजपा प्रत्याशी सलिल विश्नोई ने अल्पसंख्यकों से जनसंपर्क अभियान शुरू किया सबसे पहले ईदगाह कॉलोनी पहुंचे और लोगों से मुलाकात की इसके बाद तेरा नंबर पार्क श्री राम वाटिका संत लाल का बगीचा वा रेलवे क्वार्टर्स दर्शन पुरवा कानपुर रोड आदि इलाकों में पहुंचे उनके साथ धीरज साहू पार्षद , ऋचा सक्सेना, सौरभ जैन हर्षित, आदि मौजूद रहे।