Trending

अरूण पाठक के नामांकन जुलूस मे उमडा जनसैलाब

प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंच पर पहुंचकर भाजपा का झण्डा लहराकर जलुस को रवाना किया

Network Today

जी पी अवस्थी
कानपुर,यूपी।कानपुर-उन्नाव खण्ड स्नातक क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अरूण पाठक ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इसके पूर्व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नामांकन जुलूस के पूर्व गोकुल धर्मशाला पहुंचकर कार्यकर्ताओं की हौसलाअफजाई की।


गुरुवार की सुबह 10 बज से ही भाजपाई अपने -अपने मण्डलों से छोटी-छोटी टुकडियों के साथ सरसैय्या घाट पहुचंना शुरू हो गए थे।सरसैय्या घाट पर ही बिल्कुल सामने मुख्य मंच बनाया गया था ।मंच के थोडा सा पहले ही ठीक दाहिने तरफ एक और मंच पर आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा देश भक्ति से परिपूर्ण गीतो द्वारा कार्यकर्ताओं मे जोश भरा जा रहा था।

देखिये पूरी खबर डिजिटल चैनल में👇

आर्केस्ट्रा मंच के बाए तरफ चाय व मट्ठी की व्यवस्था की गई थी।देखते ही देखते सरसैय्या घाट पर कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड पडा।बीच-बीच मे विधायक, सांसद व प्रदेश सरकार का मंत्री जब सरसैय्या घाट पहुचंते भाजपाईयो का जोश बड जाता।भाजपाई नारे लगाते उनके पास पहुंचकर सैल्फी लेने लगते।प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंच पर पहुंचकर भाजपा का झण्डा लहराकर कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना कर दिया।

स्नातक प्रत्याशी अरुण पाठक के साथ पार्षद राघवेंद्र मिश्रा

 

ठीक 12.30 बजे अरुण पाठक का नामांकन जुलूस कचहरी की और चल पडा।एक बडे से दस टायरा ट्रक को बड-बडे लाउडस्पीकरों, फूलमालाओं एवं भाजपाई झण्डों से सजाकर रथनुमा बना दिया गया था।उक्त रथ पर भाजपा के जनप्रतिनिधि, एवं पदाधिकारी प्रत्याशी अरुण पाठक के साथ सवार थे।

जुलूस के सबसे आगे सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता बडे-बडे भाजपाई झण्डे लिए चल रहे थे।इसके ठीक पीछे बडा सा रथ चल रहा था।इसके ठीक पीछे हजारों की तादाद में स्कूटर-मोटरसाइकिल एवं बड-बडी कारो का काफिला था।जुलूस के कचहरी पहुचने पर प्रत्याशी अरूण पाठक अपने समर्थकों,विधायकों एवं पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ।यहां उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।


नामांकन जुलूस में प्रमुख रूप से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक राहुल सोनकर, मंत्री राकेश सचान, प्रतिभा शुक्ला, प्रकाश वीर आर्य, नवीन पंडित, सुनील बजाज, डॉ बीना आर्या पटेल,  जगदीश तिवारी जिला उपाध्यक्ष ,पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदोरिया, पूर्व महापौर रविंद्र पाटनी,जगतवीर सिंह द्रोण, मेयर प्रमिला पांडे,एमएलसी अविनाश सिंह चौहान आदि रहे।

स्नातक नामांकन के प्रत्याशी अरुण पाठक के साथ सर्वेश शुक्ला बमबम

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button