
जी पी अवस्थी, Network Today
कानपुर, यूपी। स्वतंत्रता दिवस के 76 वर्ष पूरे होने के अवसर पर दर्शन पुरवा स्थित सेंटर पार्क में बने श्रीराम अखाड़ा में निशुल्क कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दिशिता फाउंडेशन द्वारा किया गया, कोच दुर्गेश पाठक ने बताया कि इटावा, लखनऊ, हरियाणा, अयोध्या, झाँसी, वाराणसी, गोरखपुर से पहलवान आए थे, आज प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण महिला पहलवानों की कुश्ती रही, इटावा से सना और वंशिका लखनऊ से रिति और काजल आयी थी ।
दिशिता फाउंडेशन के अध्यक्ष शिखर रस्तोगी ने पूर्व पार्षद शर्मिला सिंह को सम्मानित किया । कुश्ती में आर्यन ने विराट को हराया, शिवम ने सत्यम को हराया, राजू ने ओमजीत को हराया, आलोक ने अंश को हराया, अनमोल ने आदि को हराया, निश्चय ने हिमांशु को हराया, वही रिहान ने वैभव को हरा दिया, आयुष ने अमन को हराया, वही महिलाओं की दोनों कुश्ती बराबर छूटी।

सबसे बड़ी कुश्ती हरियाणा के बृजेश और अयोध्या के सौरभ के बीच हुई जो कि बराबर में छूटी।
श्रीराम अखाड़ा में पूर्व पहलवानों प्रदीप, संजू, सुरिन्दर, सोनू , सनी आदि पहलवानों को सम्मानित किया गया
इस कुश्ती का आयोजन दिशिता फाउंडेशन के अध्यक्ष शिखर रस्तोगी ने किया वही प्रतियोगिता आये खिलाड़ियों को
पार्षद आशुमेंद्र प्रताप सिंह और उनकी पत्नी पूर्व पार्षद शर्मिला सिंह ने पुरस्कृत किया इस कार्यक्रम में श्रीराम अखाड़ा के राजू , अभिनव, आलोक, कुनाल, प्रतीक, आर्यन
बाहर से आए पहलवानों में, आयुष, निश्चय, सुमित, कार्तिक ने जीत हासिल की
इस मौके पर दुर्गेश पाठक, ओ पी चंदेल, राजेश शुक्ला, रिषभ त्रिपाठी , आशीष बाजपेई ,सोनू पाठक मौजूद रहे।