
Network Today
अमेरिका में भीषण बर्फीले तूफान ने तबाही मचा दी है. तूफान की चपेट में आकर कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई है. कई जगहों पर बर्फबारी में लोगों के फंसे होने से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. पश्चिमी न्यूयॉर्क में बफेलो में बर्फ़ीले तूफ़ान की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. बर्फ के ढेर के कारण हजारों घरों और व्यवसायों में बिजली ठप हो गई .तूफान का दायरा कनाडा के पास ग्रेट लेक्स से मैक्सिको की सीमा के साथ रियो ग्रांडे तक फैला रहा. राष्ट्रीय मौसम सेवा की ओर से कहा गया कि लगभग 60 प्रतिशत अमेरिकी आबादी को सर्दियों के मौसम की इस चेतावनी का सामना करना पड़ा. रॉकी पर्वत के पूर्व से एपलाचियन तक तापमान सामान्य से काफी नीचे गिर गया.