
Network Today
जयपुर।हेल्थ फाउंडेशन और विश्व ब्राह्मण महासभा के संयुक्त तत्वाधान में तीज महोत्सव का आयोजन शिव हनुमान मंदिर कांटा चौराहा झोटवाड़ा जयपुर में किया गया इस अवसर पर सभी महिलाओं ने झूला झूला और सावन के गानों मल्हार पर जमकर नृत्य किया महिलाओं ने जोर शोर से झूलते हुए सावन के मौसम में तीज का आनंद लिया
इस अवसर पर चिंकी बिटिया अपने मायके में तीज का त्यौहार मनाने आई उससे झूला झूलते हुए जब सब महिलाओं ने उसके पति का नाम पूछा तो लजाते शर्माते अपने पति का नाम बताया
डॉ अनीता मिश्रा ने बताया कि हेल्प फाउंडेशन और विश्व ब्राह्मण महासभा तीज त्योहारों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता है विश्व ब्राह्मण महासभा और हेल्प फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मिलकर विधवा महिलाओं और तलाक सुधा महिलाओं को भी धूमधाम से त्योहार मनाने के लिए आमंत्रित किया
और इस कुरीति को दूर करने के लिए शपथ ली की विधवा महिलाएं पूजन नहीं कर सकती किसी भी त्यौहार पर श्रंगार नहीं कर सकते सभी पदाधिकारियों ने इस बात की शपथ ली थी किसी भी विधवा महिला जोकि अपने जीवन से निराश हो चुकी है अपने पति की मृत्यु के बाद नीरस जीवन बिता रही है उसे जीने के लिए उसके सहारे के लिए उसके चेहरे पर खुशी लाने के लिए भरसक प्रयत्न करते रहेंगे।